जमातियों की धरपकड़ को पुलिस ने जनता से मांगी मदद, सूचना देने के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

निजामुद्दीन मरकज और जमात में गए लोगों के पुलिस के सामने आने का अल्टीमेटम सोमवार को पूरा हो गया है। पुलिस ने ऐसे लोगों की धरपकड़ के लिए जनता से सहयोग मांगा है। मंगलवार से पकड़े जाने वाले जमातियों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा होगा। 


महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, अशोक कुमार ने बताया कि जमातियों के संपर्क में आए कुछ लोग जरूर सामने आए हैं, लेकिन कुछ लोग अभी भी छिपे हुए हैं। डीजीपी स्तर से मिली छूट सोमवार को पूरी हो गई है। उनकी धरपकड़ को अब जनता से सहयोग मांगा गया है।

यदि आपको कोई ऐसा संदिग्ध व्यक्ति प्रतीत होता है, जो तब्लीगी जमात में गया हो और अभी तक उसने अपने आप को प्रशासन और पुलिस के सामने प्रस्तुत नहीं किया है। तो  ऐसे व्यक्ति की सूचना कोविड-19 हेल्पलाइन नम्बर 0135 2722100 पर दी जा सकती है। सूचना पर पुलिस संबंधित लोगों का सत्यापन करेगी। यदि जांच में उसका झूठ पकड़ा गया तो क्वारंटीन  करने के साथ कानूनी कार्यवाई की जाएगी।