रुड़की में कोरोना का पहला मामला सामने आने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में हैं। मरीज से जुड़े मंगलौर के मोहल्ला मलकपुरा, पिरान कलियर, पनियाला गांव में चिकित्सा सुविधा, राशन और सैनिटाइज कराने की व्यवस्था के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने चार टीमों का गठन किया है। टीमें तीनों जगहों पर नजर रखकर यहां क्वारंटीन किए गए करीब 17,500 लोगों की हर समस्याओं का समाधान करेंगी। इसके लिए अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं, जिन पर लोग संपर्क कर सकते हैं।
पनियाला गांव में कोरोना पीड़ित मिलने के बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने अलग-अलग कार्यों के लिए प्रशासन की चार टीमें गठित की हैं। पहली टीम कोरोना पीड़ित युवक से संपर्क में आए लोगों को चिह्नित करेगी।
एसडीएम गोपाल सिंह चौहान इसके अध्यक्ष हैं जबकि नायब तहसीलदार क्षेत्रीय सेक्टर मजिस्ट्रेट होंगे। अध्यक्ष और सेक्टर मजिस्ट्रेट मंगलौर के मोहल्ला मलकपुरा और पनियाला गांव में होम क्वारंटीन किए गए ग्रामीणों के लिए राशन, सब्जी और अन्य सामान की व्यवस्था भी कराएंगे। साथ ही धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर क्वारंटीन के नियमों का पालन करने की अपील करेंगे।
इसके अलावा इन दोनों क्षेत्रों के लिए रोजमर्रा की वस्तुओं को उपलब्ध कराने के लिए भी एक टीम गठित की गई है। टीम में क्षेत्रीय प्रभारी निरीक्षक, क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक और क्षेत्रीय सरकारी सस्ता गल्ला राशन डीलर शामिल होंगे। वहीं, कलियर में क्वारंटीन किए लोगों के लिए जरूरी सामान की व्यवस्था के लिए भी टीम बनाई है। इसमें चकबंदी बंदोबस्त अधिकारी दीवान सिंह नेगी अध्यक्ष और चकबंदी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। टीम क्वारंटीन कराए गए लोगों के ठहरे हुए स्थान को सैनिटाइज, भोजन और तबीयत बिगड़ने की जानकारी अधिकारियों को देंगे।