उत्तराखंड को दस दिन में मिलेंगे सौ वेंटिलेटर, वर्तमान में प्रदेश में है इतनी संख्या
कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग को दस दिन में सौ वेंटिलेटर मिल जाएंगे। कोरोना संक्रमित मामले बढ़ने से विभाग ने वेंटिलेटर खरीदने का आर्डर दे दिया है। वेंटिलेटर बनाने वाली कंपनी ने सप्लाई करने के लिए दस दिन का समय मांगा है।
 

वर्तमान में प्रदेश में 318 वेंटिलेटर की सुविधा है। प्रदेेश में कोरोना संक्रमित मरीज बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की ओर से व्यवस्थाओं में और तेजी लाई जा रही है। मेडिकल उपकरणों की खरीद के लिए विभाग ने आर्डर कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग को सबसे ज्यादा जरूरत वेंटिलेटरों की है।


संक्रमण ज्यादा फैलने से कम पड़ सकते हैं वेंटिलेटर



संक्रमण ज्यादा फैलने से वेंटिलेटर कम पड़ सकते हैं। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती का कहना है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश में मेडिकल उपकरणों की कमी नहीं है। 100 वेंटिलेटरों का आर्डर दे दिया है। 10 दिन के भीतर वेंटिलेटर उपलब्ध हो जाएंगे।

महानिदेशक ने कहा कि इस समय कोरोना संक्रमण को सामुदायिक स्तर पर फैलने से रोकने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। बाहरी राज्यों में जमात में शामिल लोगों की पहचान के लिए कड़ी सर्विलांस की जा रही है।